ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग कर रही एक 90 वर्षीय महिला की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना मऊगंज जिले के देवतालाब थाना क्षेत्र के जुड़मनिया गांव की है। बताया गया कि बीती रात करीब 3 बजे हुए इस हादसे में महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 90 वर्षीय ललिता तिवारी अपने कमरे में सो रही थी। जहां रूम हीटर भी लगा हुआ था इस दौरान अचानक रजाई में आग लगने के कारण महिला आग में झुलसने लगी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे आग विकराल रूप ले चुकी थी, किसी तरह आग को बुझाया गया और महिला को अस्पताल लेकर आए। तबकत उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया।
No comments
Post a Comment