रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहिया मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में बेटी से मिलने जा रहे पिता की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवासी कमलेश दुबे आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाइक से अपनी बेटी से मिलने ग्राम बरहुला जा रहे थे। जैसे ही वह सिरमौर थाना क्षेत्र के बरदहा घाटी के पहले बगहिया मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही यात्री बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कमलेश दुबे सड़क पर गिर गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सिरमौर पुलिस ने बस सहित चालक को कब्जे में लेते हुए मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखा दिया और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
No comments
Post a Comment