रीवा में नए साल के जश्ने को लेकर एक और जहां तैयारियों का दौर जारी है, तो वहीं इस जश्ने में खलल पैदा करने वालों के लिए पुलिस ने एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस ने नए साल में सबसे बड़ी तैयारी नशा करने वालों के लिए विरुद्ध की है। जिसके लिए शहर में 14 चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों या होटल-रेस्टोरेंट में शराब पीने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की है। एसपी विवेक सिंह के मुताबिक नए साल पर 31 दिसंबर की रात से ही पुलिस टीम अलर्ट कर दी जाएगी। जिसके द्वारा चिन्हित स्थानों पर चेकिंग करने के साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में नियमों का पालन कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस टीम ने कारवाई रविवार की रात से ही शुरू कर दी है। इस दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की धड़ पकड़ की गई।
दरअसल नए साल पर कानून व्यवस्था को लेकर एसपी विवेक सिंह ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कुछ अहम जानकारियां दी। एसपी ने कहा कि नए साल को लेकर किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए कुछ अलग से तैयारिया की गई है। इसमें पुलिस पार्टी स्थलों पर नजर रखने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और पिकनिक स्पॉटों में भी तैनात रखेगी। एसपी ने कहा कि नए साल में ज्यादातर लोग धार्मिक स्थलों में जाकर नए वर्ष की शुरुआत करते हैं। लेकिन कुछ लोग नशा कर शांति भंग करने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में पुलिस शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की तैयारी में है।
एसपी ने सीधे तौर पर कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाते मिलने वालों के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा जिस पर 20 से 25000 तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा एसपी ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को भी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
No comments
Post a Comment