रीवा. शहर के चोरहटा स्थित एयरपोर्ट मार्ग में एक भीषण हादसा हो गया। यहां ग्रामीण क्षेत्र की सड़क पर फर्राटा मार दौड़ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने बलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बलेरो खाई में जा गिरी और उसमें सवार लोग वाहन के अंदर ही फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने खाई में गिरे वाहन को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालकर वाहन के अंदर फंसे लोगों की जान बचाई। वहीं सूचना के बाद भी पुलिस सहित जि़म्मेदारों के ना पहुंचने पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। हादसे में दो स्थानिक ग्रामीण घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा चोरहटा स्थित एयरपोर्ट मार्ग में स्थित खैरा रघुनाथ पुर गांव का है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ओर जाने वाले मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन होने से ना सिर्फ सड़क पूरी तरह से जरजर हो चुकी है, बल्कि यहां रोज़ाना सड़क हादसे हो रहे हैं। आज सुबह तेज़ रफ्तार ट्रक ने बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी। जिससे वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में बोलेरो सवार दो स्थानीय लोग रवि तिवारी और सुखेंद्र तिवारी घायल हो गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment