Rewa News: सीनियर ओपन स्टेट बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए महिला व पुरुष बेसबॉल टीम इंदौर रवाना

Sunday, 15 December 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा. इंदौर में आयोजित सीनियर ओपन स्टेट बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए रीवा से 16 सदस्यीय पुरुष एवं महिला टीम इंदौर के लिए रवाना हुई। इस टीम का चयन शिष्टाधार शर्मा, डॉ. गायत्री शुक्ला, डॉ. भरत विश्वकर्मा के द्वारा ट्रायल आयोजित कर किया गया है। रीवा टीम के कोच शशीमोल तिवारी एवं मैनेजर शिवम मिश्रा हैं। बालक वर्ग का कप्तान विपिन आदिवासी हैं तथा खिलाड़ियों में सत्यम मिश्रा, अभिषेक प्रजापति, पियूष प्रजापति, अनिकेत तिवारी, सागर द्विवेदी, अनुराग सिंह, रामजी रजक शामिल हैं। वहीं  बालिका वर्ग की टीम की कप्तान मोनिका पांडेय हैं तथा खिलाड़ियों में सृष्टि मिश्रा, शिवानी भारती, रूबी जायसवाल, मंजू लता चौधरी, लक्ष्मी द्विवेदी, नम्रता शर्मा, आरती पांडे, श्रुति द्विवेदी व महिमा रावत शामिल हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved