रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक एमबीए छात्रा द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में जहां तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं, तो वहीं छात्रा जमकर ट्रोल भी हो रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रा पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए शहर के विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बतादें कि छात्रा ने अजमेर की दरगाह को लेकर एक भड़काऊ रील बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। वहीं छात्रा ने अब अपनी पोस्ट को आईडी से हटाते हुए लोगों से माफी मांगी है। छात्रा ने कहा कि उसका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था अगर उसकी वजह से किसी को भी ठेस पहुंची है तो वह उनसे माफी मांगती है और आगे इस तरह की वीडियो पोस्ट नहीं करेगी। आप भी सुनिए अल्फिया ने क्या कहा -
No comments
Post a Comment