Rewa News: गणतंत्र दिवस में झांकियों ने बिखेरी विकास की छटा, ट्राईबल विभाग की झांकी को समारोह में मिला...

Monday, 27 January 2025

/ by BM Dwivedi

Tableaux spread the glow of development in Republic Day celebrations: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विभागीय झांकियां प्रस्तुत की गईं। विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा रीवा जिले की उपलब्धियों को मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकियों ने समारोह में विकास की अनूठी छटा बिखेरी। नगर निगम रीवा द्वारा स्वच्छता अभियान तथा स्वनिधि योजना को झांकी में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। समारोह में जिला जेल की झांकी में केन बेतवा नदी जोड़ो योजना, अयोध्या के राम मंदिर तथा रीवा एयरपोर्ट को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में ट्राईबल विभाग की झांकी ने धरती आबा अभियान को प्रदर्शित किया। शासन की विभिन्न योजनाओं से अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में हो रहे विकास को सुआ नृत्य से प्रदर्शित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में ग्रामीण विकास विभाग ने स्वसहायता समूहों के रोजगार, आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को अपनी झांकी में प्रस्तुत किया। समारोह में पशुपालन विभाग की झांकी में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार, जैविक खाद उत्पादन को प्रदर्शित किया गया।

समारोह में स्वास्थ्य विभाग की झांकी में आयुष्मान कार्ड तथा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दर्शाया गया। कृषि विभाग की आकर्षक झांकी में प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न का प्रदर्शन किया गया। शिक्षा विभाग की झांकी में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, उद्योग विभाग की झांकी में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से से रोजगार के अवसर को दिखाया गया। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी में जलजीवन मिशन से गांव-गांव नल से जल की आपूर्ति को प्रदर्शित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में मिशन शक्ति तथा वन स्टॉप सेंटर को प्रदर्शित किया गया। उद्यानिकी विभाग की झांकी में संरक्षित खेती को प्रदर्शित किया गया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved