रीवा. बिछिया थाना क्षेत्र में एक नाबालि$ग किशोरी के साथ हुए $गलत काम का खुलासा करीब दो महीने बाद हुआ, जिसे सुनकर परिजन भी हैरान रह गए। पेट में तकलीफ होने पर परिजन किशोरी को इलाज के लिए नागपुर ले गए। जहां वो गर्भवती निकली। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना नागपुर में ही पुलिस को दी गई। जहां आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद नागपुर पुलिस गुरुवार को रीवा पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही बिछिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अनुराग गुप्ता रीवा के ही खजुआ कला का निवासी है। जो खड्डा टोल प्लाजा़ के समीप ऑनलाइन दुकान संचालित करता है। जहां पीड़िता कुछ दिन पूर्व किसी काम को कराने के लिए गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी के द्वारा दुकान के अंदर ही किशोरी के साथ $गलत काम किया गया और फिर उसे डरा-धमकाकर जाने दिया। इलाज के दौरान नागपुर में जब किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी हुई तब, किशोरी ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद शिकायत नागपुर पुलिस से की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment