रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा मोहल्ला में बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे गैस सिलेंडर में लीकेज से अचानक आग भड़क गई। जिससे घर का सारा सामान सहित नगदी जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ग्राम बहुरी बांध निवासी पीड़िता मीनू द्विवेदी किराए के मकान में रहती हैं, जबकि उनके पति उमेश द्विवेदी बाहर काम करते हैं। आज सुबह वह अपनी बेटी और बेटे के साथ घर में मौजूद थी और खाना बना रही थी इसी दौरान अचानक गैस के सिलेंडर में आग भड़क गई। जिसके बाद वह जान बचाकर बच्चों के साथ बाहर भाग गई।
आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़िता मीनू ने बताया कि बेटी और बेटे की फीस जमा करने के लिए रखे 30 हजार रुपये भी जल गए। वहीं जैसे ही घटना की जानकारी वार्ड पार्षद को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही आगजनी की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। हालांकि दमकल वाहन पहुंचने से पहले ही आग को बुझा लिया गया था। आगजनी की इस घटना से पीड़िता को लाखों का नुकसान हुआ है।
No comments
Post a Comment