रीवा-प्रयागराज हाईवे पर स्थित सोहागी पहाड़ पर सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने एक नई पहल की है। जिसके जरिये ना केवल नशे में धुत वाहन चालकों की जांच की जाती है, बल्कि लंबी दूरी से आने वालों को चाय पिलाकर उनकी ताजगी का ध्यान रखने की भी व्यवस्था की गई है। दरअसल सोहागी पहाड़ हर माह 15 से 20 हादसे होते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा हादसे ट्रक पलटने से होते हैं। खासकर पहाड़ उतरते समय कई बार इन हादसों में लोग अपनी जान भी गवां देते हैं, विडंबना है कि इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिसके बाद पुलिस ने एसपी विवेक सिंह के निर्देश और एडीपीओ उदीत मिश्रा के मार्गदर्शन में सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने नवाचार की शुरुआत की है।
सोहागी पुलिस ने पहाड़ पर एक पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया है। यहां ट्रक चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से शराब की जांच की जाती है, यदि कोई चालक शराब के नशे में पाया जाता है तो उसकी गाड़ी वहीं रोककर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही लंबी दूरी से आने वाले वाहन चालकों का मुंह धुलवाकर उन्हें कुल्हड़ में चाय पिलाकर उनकी थकान दूर कर आगे के लिए रवाना किया जाता है, ताकि वे पहाड़ की ढलान पर सुरक्षित ढंग से वाहन चला सकें। इसके साथ ही पुलिस वाहन चालकों को पहाड़ के ढलान और सुरक्षा के बारे में भी जागरूक करेगी।
बता दें कि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों लोग गंगा स्नान करने प्रयागराज पहुंचेंगे, इसके बावजूद सोहागी पहाड़ की हालत में कोई सुधार नहीं किया गया है। ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बनी रहती है। फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर तैयारी शुरू कर दी है।
No comments
Post a Comment