रीवा. गांधी स्मारक चिकित्सालय में युवा व्यापारी संगठन द्वारा पीडियाट्रिक वार्ड के मरीजों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार और वीरेंद्र गुप्ता ने 100 मरीजों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल एवं संजय गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक राहुल मिश्रा भी मौजूद रहे।
गांधी स्मारक अस्पताल परिसर में स्थापित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुक्ल ने मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा और कंबल वितरित किया। इस दौरान युवा व्यापारी संगठन के अध्यक्ष मोहित गुप्ता एवं पवन चौरसिया की टीम द्वारा उपमुख्यमंत्री शुक्ल का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया गया। साथ ही महामृत्युंजय भगवान एवं हनुमान व मां कालिका की फोटो भी भेंट की गई। संचालन शरद साहू ने किया। इस अवसर पर डॉ. हरिओम गुप्ता, डॉ. शैलजा सोनी, ओमप्रकाश गुप्ता, कमलेश सचदेवा, संजीव गुप्ता, प्रकाश तरानी, कमल सोनी, रमेश गुप्ता, कैलाश कोटवानी, महेश हिरवानी, देवेश सोनी, राजकुमार नरवानी, अमित डिगवानी, बंसीलाल साहू आदि लोगों उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment