रीवा. राष्ट्रीय साइकिलिस्ट एथलीट आशा मालवीय के द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का संकल्प लेते हुए 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर साइकल के माध्यम से कन्या कुमारी से अपनी यात्रा प्रारम्भ कर सोलह हजार पांच सौ किलोमीटर का सफर तय कर रीवा पहुंची। जहां उनका आत्मीय स्वागत और सम्मान किया गया।
इस गरिमामयी मौके पर सफेद शेरों की धरती रीवा में आशा मालवीय का मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान समिति के प्रदेश प्रभारी अनिल प्रताप सिंह और निर्मला उपाध्याय के मार्गदर्शन में रीवा इकाई के अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रधान, महामंत्री राज सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मंत्री शिवेन्द्र गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य रामचन्द्र सोनी, अशोक गुप्ता ने पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान कहा गया कि आशा मालवीय के इस सराहनीय कार्य से न सिर्फ रीवा बल्कि देश के सभी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
No comments
Post a Comment