रीवा . श्रीराम दरबार अखिल आर्यावर्त एवं सनातनियों के तत्वावधान में पचमठा आश्रम में दो दिवसीय रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भव्यता के साथ शुरू हो गया है। खेमसागर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई . वेंकट रोड में शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा शोभायात्रा का श्रद्धा स्वरूप स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल संतजनों का शाल-श्रीफल द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजेन्द्र निगम, विनोद गुप्ता, लवकुश गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रतीक मिश्रा, प्रतीक पांडे, महेश ठारवानी, मोहित अग्रवाल, बंशीलाल साहू, सुरेश गुप्ता, अनिल केशरी, समीर शुक्ला, रमाकांत पुरवार आदि मौजूद रहे।
प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज
आयोजकों ने बताया कि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव ११ जनवरी को होगा। जिसमें सुंदरकांड और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ४.३० बजे तक किया जाएगा। साथ ही सुंदरकांड के प्रदीप शर्मा द्वारा अनुवादित बघेली संस्करण का विमोचन किया जाएगा। सायं ५ बजे से ६ बजे तक मां बीहर आरती, यजमानों का सम्मान और सायं ७ बजे भंडारा होगा।
No comments
Post a Comment