महाकुंभ जाने वालों की सुरक्षा का रीवा पुलिस ने उठाया बीड़ा, सुरक्षा के लिए सोहागी में किये गए इंतजाम

Friday, 10 January 2025

/ by BM Dwivedi

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ प्रारंभ होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देश व दुनिया के लोग आते हैं। प्रयागराज तक पहुंचने के लिए रीवा से गुजरने वाला नेशनल हाईवे काफी अहम माने जाता है। दक्षिण भारत सहित देश के अन्य हिस्सों के लोग रीवा से होकर ही प्रयागराज पहुंचते हैं। ऐसे में महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षित आवागमन की सुविधा देने के लिए रीवा पुलिस ने नवाचार शुरू किया है। पुलिस ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और हाईवे में स्थित सोहागी पहाड़ में होने वाले हादसों को रोकने के लिए चेकिंग पॉइंट बनाया है।

रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर त्यौंथर एसडीओपी उदित मिश्रा और सुहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने मिलकर सोहागी पहाड़ से गुजरने वाले वाहन चालकों को समझाइश देने के साथ नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू की है। एक और जहां पुलिस दूर दराज से सफर कर गुजरने वाले वाहन चालकों को चाय पिलाकर उन्हें तरोताजा करने के काम कर रही है तो वहीं नशे की हालत में मिलने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही भी शुरू की है।

बताया गया कि सोहागी पहाड़ में शुरू किए गए चेकिंग पॉइंट में पांच वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई जो नशे की हालत में पाए गए। जबकि अन्य वाहन चालकों को समझाइश दी गई। बता दें कि प्रयागराज की ओर जाने वाले हाईवे में स्थित सोहागी पहाड़ दुर्घटनाओं का ब्लैक स्पॉट माना जाता है। जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में महाकुंभ में जाने वाले लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रीवा पुलिस ने यह नवाचार शुरू किया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved