पोंडीधाम के प्रमुख बल्लभाचार्य महाराज सहित संत समाज हुआ शामिल
रीवा. श्रीराम दरबार अखिल आर्यावर्त एवं सनातनियों के तत्वावधान में पचमठा आश्रम में दो दिवसीय रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भव्यता के साथ शुरू हो गया है। खेमसागर मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शाम को भव्य बीहर आरती के साथ ही भंडारा आयोजित किया गया। शोभायात्रा में बाजे-गाजे के साथ पोंड़ीधाम के प्रमुख बल्लभाचार्य महाराज के साथ ही हनुमान जी की सजीव झांकी शामिल हुई। इस दौरान भगवा परिधान में सनातनियों की टोली आकर्षण का केन्द्र बनी रही। सभी श्रद्धालु भगवा ध्वज लिए और भगवा टोपी में नजर आए।
बल्लभाचार्य महाराज और पचमठा धाम के प्रधान पुजारी विजयशंकर शास्त्री के अगुवाई में शोभायात्रा दोपहर एक बजे खेमसागर मंदिर से शुरू हुई। जो पीटीएस चौराहा, नया बस स्टैण्ड, सिरमौर चौरहा होकर कालेज चौराहा पहुंची। जहां वाहन पार्किंग कर विवेकानंद पार्क से पैदल शोभायात्रा कॉलेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, व्यंकट चौराहा, जय स्तंभ, बाबा घाट होकर कार्यक्रम स्थल पचमठा धाम पहुंची। यहां आयार्चों ने पंचमठा धाम के देवाताओं की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सामूहिक रूप से मां बीहर गंगा आरती की गई। इसके बाद सैकड़ों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। शोभयात्रा और भंडारे में प्रमुख रूप से आयोजन समिति के डॉ. उत्तम द्विवेदी, अरुण मिश्रा, सतीश सिंह, विजय तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, श्रीकांत पाठक, बृजेश तिवारी, अशोक श्रीवास्तव आदि ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
जगह-जगह शोभायात्रा का हुआ स्वागत
बल्लभाचार्य महाराज की अगुवाई में निकाली गई शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह सनातनियों द्वारा स्वागत किया गया। शहर के व्यापारियों और भक्तों ने शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौक, स्टेच्यू चौक, जय स्तंभ चौक आदि स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत कर शहर में गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखा।
प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज
आयोजकों ने बताया कि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव ११ जनवरी को होगा। जिसमें सुंदरकांड और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ४.३० बजे तक किया जाएगा। साथ ही सुंदरकांड के प्रदीप शर्मा द्वारा अनुवादित बघेली संस्करण का विमोचन किया जाएगा। सायं ५ बजे से ६ बजे तक मां बीहर आरती, यजमानों का सम्मान और सायं ७ बजे भंडारा होगा।
No comments
Post a Comment