रीवा में देर रात मौत बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार कार, देखिये video

Thursday, 13 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर में तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक और स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल लाया गया जहां एक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया गया कि बृजेंद्र मिश्रा निवासी नेहरू नगर थाना समान, बुधवार की रात वह स्कूटी से अपने घर जा रहे थे, रात करीब 11 बजे वे चोरहटा थाने के गोड़हर मोड़ के पास पहुंचे, तभी उनकी स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान एक बाइक सवार भी कार की चपेट में आ गया। 

कार की टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सहित मृतक सड़क के किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद कार सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार, बाइक और स्कूटी को टक्कर मारते नजर आ रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved