रीवा. श्रीसच खंड धाम उदासीन सनातन मंदिर रीवा से स्वामी स्वरूप दास के मार्गदर्शन में सनातन धर्म यात्रा रामलला मंदिर अयोध्या और प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए गई थी। सनातन धर्मयात्रा से श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल वापस लौट आया है।
यात्रियों की बस को सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष सरदार प्रहलाद सिंह और महासचिव शंकर साहनी द्वारा 9 फरवरी को रात्रि 11 बजे सिंधु भवन एसएएफ चौराहा से भगवा ध्वज लहराकर यात्रा को गंतव्य के लिए रवाना किया गया था। यात्रा प्रथम चरण में अयोध्या पहुंची। जहां साईं नितिन लाल ने स्वामी स्वरूप दास एवं सभी दर्शनार्थियों का स्वागत किया। अगले दिन सुबह सभी दर्शनार्थी अयोध्या में सरयू नदी के रामघाट में स्नान किया तत्पश्चात रामलला दरबार के दर्शन हुए। उसके बाद यात्रा अपने अगले पड़ाव प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई और माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी ने मां गंगा का पवित्र स्नान किया और अपने परिवार समाज और देश की प्रगति की मां गंगा से कामना की। मां गंगा को चुनरी व श्रृंगार अर्पित कर आरती पूजन किया। तत्पश्चात महंत साईं ईश्वर दास के दर्शन उपरांत यात्रा वापस रीवा के लिए रवाना हुई। यात्रा में स्वामी स्वरूप दास, गुलाब साहनी, हरीश वाधवानी, महेश हीरवानी, मुकेश हीरवानी, प्रहलाद चेलानी, दादा भागचंद, लेखू मोटवानी, अशोक झांमनानी, श्याम ग्वालानी, हर्षित उदासी, बब्बू वाटवानी, गौरव बजाज, सुरेश मखीजा, राम परदेसी, महेश साहनी, संजय आहूजा आदि शामिल रहे।
No comments
Post a Comment