मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की ठोकर से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान पड़िया गांव निवासी सविता सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला खेत से अपने घर की ओर जा रही थी, तभी सतना की ओर से आ रही कार की चपेट में आ गई। घटना सुबह करीब 8 बजे ताला थाना क्षेत्र के पड़िया गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठोकर मारने के बाद कार का पहिया तक निकल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से महिला को रीवा के संजय अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment