रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पेपर वितरित करने का कार्य शुक्रवार को हुआ। शहर के मार्तंड स्कूल परिसर में ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का पेपर सौंपा गया है। शनिवार को शहरी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष बुलाए गए हैं जिन्हें पेपर सौंपा जाएगा। रीवा जिले के 71 और मऊगंज के 23 परीक्षा केन्द्रों के लिए पेपर वितरित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने एक बार फिर पेपर सौंपते हुए कहा कि इसे अभी थाने में जमा कराएं और परीक्षा के दिन थाने से इसे निकालकर परीक्षा केन्द्र ले जाया जाएगा। जहां पर निर्धारित मानकों का पालन करते हुए वीडियो ग्राफी की जाएगी और एक बार थाने से प्रश्रपत्र लेते समय सेल्फी खींचकर एप पर अपलोड करनी होगी और परीक्षा केन्द्र में पहुंचने पर भी सेल्फी अपलोड की जाएगी। केन्द्राध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित किए गए हैं। कलेक्टर प्रतिनिधि हर केन्द्र के लिए तैनात किए गए हैं। इनके पास मोबाइल रहेगा और यह सेल्फी खींचकर जिला मुख्यालय और मंडल द्वारा निर्धारित नंबरों पर उपलब्ध कराएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार नियमों में सख्ती बरतते हुए कहा है कि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा। शासकीय शिक्षकों की ड्यूटी के दौरान यदि नकल प्रकरण पाया जाएगा तो संबंधित शिक्षक की वेतन रोक दी जाएगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर पेपर लीक करने संबंधी दावे भी लगातार किए जा रहे हैं। जिसमें छात्रों एवं अभिभावकों से रुपए भी वसूले जाने की जानकारी सामने आ रही है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि ऐसे भ्रामक दावों से लोगों को सतर्क रहना होगा। पेपर पूरी तरह से गोपनीय रहेगा और कोई दावा करता है तो यह समझें कि वह ठगी कर रहा है। ऐसे लोगों की तत्काल सूचना पुलिस को देना चाहिए।
No comments
Post a Comment