रीवा। शहर में डोरटूडोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था संकरी गलियों में नहीं हो पाती थी। रास्ता संकरा होने की वजह से वाहन पहुंचने की समस्या हो रही थी। अब नगर निगम ने नई व्यवस्था बनाते हुए संकरी गलियों में ठेला गाड़ियों द्वारा कचरा प्रारंभ करने की शुरुआत की है। इसके लिए ठेला गाड़ियां मंगाई गई हैं। नगर निगम के 45 वार्डों में सफाई का कार्य के लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन के वाहन लगाए हैं लेकिन इस नई सफाई व्यवस्था के लिए 25 ठेला गाड़ियां खरीदी हैं। प्रत्येक ठेला गाड़ी में छह बड़े डस्टबिन लगाए गए हैं, जिसमें 3 सूखे एवं 3 गीले कचरे के लिए है जिससे गलियों से कूड़ा इकठ्ठा कर उसे मुख्य सड़क तक लाया जाएगा। वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं कचरा कलेक्शन वाहन के माध्यम से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बड़े इलाकों में जहां पहले से ही डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य जारी है, बावजूद इसके, शहर के कई संकरी गलियों वाले इलाकों में समय पर कूड़ा उठाव नहीं हो पा रहा था, साथ ही स्थानीय लोगों की शिकायतों एवं इस मांग को लेकर संकरी गलियों में सफाई को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष रूप से ठेला गाड़ियां मंगाई गई हैं। आयुक्त ने बताया कि सफाई शाखा के अधिकारियों से कहा गया है कि इस नई व्यवस्था का वह नियमित रूप से मूल्यांकन करेंगे और जहां पर भी कमियां होंगी उसमें सुधार करेंगे। शहर के हर घर तक कचरा वाहन पहुंचाने का लक्ष्य है।
No comments
Post a Comment