रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के रामनई में नेशनल हाईवे पर पैदल सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी और युवक को कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक का भी पता लगाया जा रहा है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक आज सुबह पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मनगवां से रीवा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक उछलकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि युवक का सिर छोड़कर उसके शरीर का अन्य हिस्सा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया।
रायपुर कर्चुलियान पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। ट्रक सहित चालक की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
No comments
Post a Comment