रीवा. प्रान्तीय कलाकार संघ मप्र द्वारा स्थानीय मानस भवन में स्वामी हरिदास संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ९५ से अधिक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। वहीं भोपाल की प्रख्यात कलाकार नुपुर भट्ट द्वारा प्रस्तुत कथक नृत्य पर दर्शन झूम उठे। उनकी थिरकन और अदाकारी पर तालियों की गड़गड़ाहट से हाल देर तक गूंजता रहा। वहीं अतिथियों ने कलाकरों को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संयोजन प्रांतीय कलाकर संघ के संयोजक राजेश शुक्ला ने किया।
इस दौरान कालाकारों में प्रियांशी मिश्रा, राजकुमार तिवारी, आलोक शुक्ला, सत्यप्रकाश वर्मा, बृजकुमार चौरसिया, सुरेश चौरसिया, यादवेन्द्र चौरसिया, सावित्री सिंह, रेखा सिंह, आरती पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय के कला समूह द्वारा विशेष आकर्षक प्रस्तुती दी गई। वहीं आस्था खरे ने शास्त्रीय प्रस्तुती दी। नवोदित कलाकार अनहद कौर एवं गीत कौर द्वारा राग बहार में आकर्षक प्रस्तुती दी गई। रश्मि शुक्ला एवं सहयोगी कलाकारों द्वारा संयुक्त रूप से शास्त्रीय शैली में नृत्य प्रस्तुत किया। विंध्य के प्रख्यात कलाकार मनकामना प्रसाद द्वुवेदी द्वारा खयाल गायीकी की रोमांचक प्रस्तुती देकर संगीत समारोह को ऊंचाइयां प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विधयक नरेन्द्र प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, पूर्व न्यायाधीश एके सिंह, राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य अखण्ड प्रताप सिंह, मानस मण्डल के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय, एड. सुरेन्द्र पाण्डेय सहित विभिन्न विधाओं के कलाकार एवं नगर के कलाप्रेमी मौजूद रहे।
हरिदास समारोह श्रेष्ठ आयोजन- सांसद
कार्यक्रम केमुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर आधारित मूल पाराम्परिक संगीत की श्रेष्ठतम प्रस्तुतियों के लिये तथा तानसेन के गुरू स्वामी हरिदा की स्मृति पर आधारित अद्वितीय आयोजन है। उन्होंने इस प्रकार के सभ्य एवं गरिमामय आयोजनों की उपयोगिता पर बल दिया तथा संस्था को प्रोत्साहित करते हुये शासन स्तर पर हर सम्भव सहयोग की बात कहीं। इस दौरान विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया तथा संस्था को 2 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।
No comments
Post a Comment