प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का हुई शिकार, 10 लोगों की गई जान

Saturday, 15 February 2025

/ by BM Dwivedi

प्रयागराज महाकुंभ मेला में स्नान करने जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर हो गई। यह भीषण हादसा शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब ढाई 2 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ है। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए, जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है, बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरवा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान करने आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा। जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved