रीवा। सरस्वती विद्यालय जेलमार्ग रीवा में मातृ-पितृ पूजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया था जहां पर छात्रों की ओर से अपने माता-पिता की पूजा की गई। विद्यालय के व्यवस्थापक घनश्यामदास तमेर, कमलेश सचदेवा सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों को बताया गया कि हमारी भारतीय संस्कृति में मातृ-पितृ देवोभव की परम्परा सनातन काल से चली आ रही है। माता-पिता शिशु के विकास की प्रथम सीढ़ी हैं उनके द्वारा दिये गये संस्कारों की छाप संतान पर जीवन पर्यन्त रहती है। इस दौरान छात्रों ने अपने माता-पिता का पूजन तिलक वंदन एवं आरती उतार कर किया। इस अवसर पर वेदांत सेवा समिति के सदस्य भजनलाल, कैलाश आहूजा, अभिमन्यु गुप्ता, अशोक सर्राफ, विनोद पटेल, महेश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment