रीवा. दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए हैं। जिनकों एंबुलेंस से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। घटना गुरूवार को दोपहर बैकुंठपुर थाना अंतर्गत गैस गौदाम के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम तिलखन के खड़हड़ टोला निवासी रमेश सिंह पिता इंद्र बहादुर सिंह (५५) परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बैकुंठपुर से रीवा जा रहे थे। तभी रीवा सिरमौर मार्ग के तेदून गांव के एचपी गैस गौदाम के पास गुरुवार दोपहर ढाई बजे के करीब सामने से आरी दूसरी बाइक से उनकी भिडंत हो गई। हादसे में घायल रमेश सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि दूसरी बाइक में सवार सोनू पटेल पिता भैयालाल पटेल, प्रियंका पटेल एवं रामरती पटेल निवासी कदैला भी घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों के मदद व एबुलेंस से एसजीएमएच रीवा भेज दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। रमेश सिंह को छोड़कर तीन अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
No comments
Post a Comment