रीवा. शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में बाल विवाह निषेध के संबंध में प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्रों को शपथ दिलाई। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और गैर कानूनी है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। उनके सपनों को साकार होने से रोकती है। इसलिएए हम प्रतिज्ञा करते हैं कि बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करेंगे। सुनिश्चित करें कि हमारे परिवार, पड़ोस या समुदाय में कोई बाल विवाह न हो।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अखिलेश शुक्ल ने कहा कि हम सभी का यह संकल्प है कि हम अपने समाज में बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। बाल विवाह एक ऐसा मुद्दा है जो ना केवल हमारे समाज की प्रगति में बाधक है, बल्कि यह बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी खतरनाक है। शपथ कार्यक्रम में प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, जन भागीदारी एवं स्ववित्तीय शिक्षक, कार्यालयीन स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
No comments
Post a Comment