Rewa News: लापरवाही पर कलेक्टर ने 14 अधिकारियों को दिया नोटिस, 50 दिनों से निराकरण नहीं किया तो ...

Friday, 28 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 14 लापरवाह अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सीएम हेल्पलाइन की 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण न करने पर दिया गया है।कलेक्टर ने कहा है कि अधिकारियों द्वारा शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है। विभागों की कई शिकायतें 50 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं। अधिकारियों द्वारा शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद नहीं किया जा रहा है और इनके निराकरण में भी कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है। 

कलेक्टर ने अधिकारियों को इन शिकायतों का सात दिवस के अंदर शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं अन्यथा अधिकारियों की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी की गई है उनमें जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला, जिला आपूर्ति नियंत्रक चन्द्रभान सिंह जादौन, जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण कमलेश्वर सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय पाण्डेय, जिला श्रम अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग बृजेश शुक्ला, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग योगेन्द्र राज, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग मनोज तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग प्रमोद गोटिया, पशुपालन विभाग डॉ. राजेश मिश्रा, उपायुक्त सहकारिता ज्ञानेन्द्र पाण्डेय तथा अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल ह्दयलाल सिंह को भी नोटिस जारी किया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved