रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नलजल योजनाओं की प्रगति, बंद नलजल योजनाओं को शुरू कराने तथा बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार की विकासखण्डवार समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान गंगेव और सिरमौर विकासखंड में हैंडपंप सुधार की अधिक संख्या में शिकायतें लंबित पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही संबंधित एजेंसियों को पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। सिरमौर में हैंडपंप सुधार की शिकायतों के निराकरण के लिए टीम बढ़ाने तथा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। पीएचई विभाग की सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान संतुष्टिपूर्वक कार्य संपादन न करने पर गंगेव, रायपुर कर्चुलियान और रीवा जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने की नोटिस देने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में जिले के प्रत्येक व्यक्ति को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें। पेयजल उपलब्धता के लिए आवश्यक संसाधनों तत्काल आपूर्ति करायें। नलजल परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति के घर तक नल से पानी पहुंच सके। कहा कि गांवों में हर घर में जल पहुंचाना चुनौतीपूर्ण कार्य हैए जिसके लिए समुचित कार्य योजना बनाकर कार्य करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, महाप्रबंधक जल निगम चित्रांशु, जनपदों के सीईओ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment