Rewa News: विश्व एनजीओ दिवस पर टीआरएस कॉलेज के छात्रों ने साझा किए सामाजिक परिवर्तन के विचार

Friday, 28 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में   समाज कार्य विभाग द्वारा चेतना फ्लैगशिप के अंतर्गत विश्व एनजीओ दिवस पर आइक्यूएसी के तत्वावधान में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के महत्व और उनके समाज में योगदान के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी सामाजिक कार्यों के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कहा कि वे भी समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। 

मुख्य वक्ता प्रवीण पाठक संभागीय समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने छात्रों को विभिन्न समाजिक मुद्दों को हल करने के प्रयासों को साझा किया। उन्होंने छात्रों से यह भी अनुरोध किया कि वे स्वयं को समाज की भलाई में जोड़ने के लिए प्रेरित करें और स्थानीय एनजीओ के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने बताया कि जन अभियान परिषद राज्य में सामाजिक बदलाव और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश शुक्ल ने एनजीओ के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों ने उन एनजीओ के कामकाजी मॉडल पर भी चर्चा की, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। संवाद में सुरभी गुप्ता, अमन पाण्डेय, डॉ. प्रियंका तिवारी, डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. नारायण द्विवदी, प्रो. अर्पिता मिश्रा, डॉ. दिलीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved