रीवा। शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा गांव में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की ठोकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए भांजे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। देवरा निवासी रामसजीवन भुजवा (42) की बीती रात सड़क पार करते समय मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मृतक रामसजीवन के भांजे जग्गीलाल भुजवा निवासी खैरा भी पहुंचा था। वापस अपने गांव की ओर जब जग्गीलाल लौट रहा था तब उसकी पत्नी सीबू भुजवा और एक अन्य नेहा भी मौजूद थी। चौहना मोड़ के पास स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। जिससे जग्गीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सीबू के साथ ही नेहा को गंभीर चोट आई है। दोनों को उपचार के लिए संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment