रीवा. जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ागांव में पिछले तीन दिनों से किया जा रहा धरना तहसीलदार के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। धरना स्थल पर पंहुचे तहसीलदार अरुण कुमार यादव को विभिन्न ग्रामपंचायतों में व्याप्त मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने के लिये ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
वहीं अमले के साथ धरना स्थल पंहुचे पीएचई विभाग के एसडीओ अतुल तिवारी, विकास तिवारी, राधिका तिवारी, अंबिका द्विवेदी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि तत्त्काल कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मांग की गई कि ग्राम पंचायतों में सैकड़ों ट्रांसफार्मर जले हैं। जिससे किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं बिजली की ट्रिपिंग सहित अन्य समस्याएं हैं। वहीं नहरों और नदियों में पानी छोड़ने की भी मांग उठाई है। जिसपर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान किसान नेता अनुज प्रताप सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, चन्द्रभान सेन, अरूण पटेल, रामानुज विश्वकर्मा, श्रवण यादव, रामजश विश्वकर्मा, नीरज कुमार गौतम, अभिनाश चतुर्वेदी, कृपाचार्य पाण्डेय, शिव नारायण साहू, धीरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment