valentine's day: पार्कों और पिकनिक स्पॉटों में पहुंचे भारी संख्या में प्रेमी युगल, कइयों ने चोरी-छिपे किया हजहार, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

Saturday, 15 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. शहर में वेलेंटाइन डे का पर्व प्रेम और उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के पार्कों में जहां प्रेमी युगल की भीड़ रही वहीं पिकनिक स्पॉटों पर भी प्रेमी जन पहुंचे और एक दूसरे को गुलाब भेंटकर प्रेम का इजहार किया।

वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास दिन होता है। कपल इस दिन अपने दिल की बातें कहते हैं और एक-दूसरे की अहमियत का एहसास दिलाते हैं। शहर में वैलेंटाइन डे पर प्रेमीजनों ने प्यार, रोमांस और जुनून का जश्न मनाया। सुबह से ही कोठी स्थित फूलवालों की दुकानों पर युवाओं का आना-जाना शुरू हो गया था। इस दौरान गुलाब के फूलों और गुलदस्तों की खूब बिक्री हुई। वहीं शहर के ईको पार्क, अटल पार्क, रानी तालाब, रतहरा तालाब पार्क, विवेकानंद पार्क, रितुराज पार्क में प्रेमी युगल पहुंचे थे और अपने प्रेेम का इजहार कर वेलेंटाइन डे मनाया। वहीं कइयों ने तो चोरी-छिपे मिले और एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रेम का हजहार किया तथा साथ जीने की कस्में खाई। वहीं कई पतियों ने भी अपनी पत्नियों को फूल देकर प्रेम की याद ताजा की।

  वेलेंटाइन डे पर जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों पर भी युवाओं की भीड़ रही। जिले के पुरवा, क्योटी, चचाई, बहुती जल प्रपात के साथ ही टाइगर सफारी और देउर बौद्ध स्थाल में भी प्रेमी युगल भारी संख्या में पहुंचे। इस दौरान फूलों के साथ ही विविध ब्यंजनों से भी प्रेमीजनों का स्वागत किया। साथ ही जीवनभर साथ रहने की कसम खाते हुए सेल्फी भी खिचवाई।

कई ऐसे कपल्स थे जिन्होंने अपने प्यार का इजहार रोमांटिक और हसीन मैसेज भेजकर किया। सोशल मीडिया में वेलेंटाइन डे के मैसेज और फोटों की भरमार रही। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड सहित पति-पत्नी भी एक दूसरे को वैलेंटाइन डे पर संदेश भेजना नहीं भूले। प्रेमियों ने वेलेंटाइन डे को प्यार, रोमांस और जुनून से भर दिया।

वेलेंटाइन डे पर जिले की पुलिस जरूरी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था भूल गई थी। यह तो अच्छा हुआ कि इस बार बजरंगी भी सक्रिय नहीं थे और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस की तरफ से न तो शहर के पार्कों में और न ही पिकनिक स्पॉटों पर ही कोई विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। जल प्रपात स्थलों में तो पुलिसकर्मी तक नहीं तैनात किए गए थे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved