रीवा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। शहर को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने में जुटे नगर निगम प्रशासन ने अभियान को एक बार फिर गति दी है। नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी अमले ने शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीम ने शहर के पीटीएस चौराहे पर सड़क के किनारे कब्जा कर बनाई गई दुकानों को हटाया। साथ ही अतिक्रमण कर रखी गई गोमतियों को भी जब्त कर लिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान निगम अमले को हल्के-फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। इसी तरह नगर निगम टीम द्वारा बोदाबाद स्थित नीम चौराहे, स्टेडियम तिराहे पर भी कार्रवाई की गई है। बताया गया कि उक्त सभी जगहों पर कार्रवाई से पहले अतिक्रमण हटाने की सूचना दी जा चुकी थी और कुछ दिनों की मोहलत भी दी गई थी बावजूद इसके जब अतिक्रमण नहीं हटा तो आज अतिक्रमण अमले को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करनी पड़ी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment