माहे रमजान के छठवें रोजे पर आज रीवा में जुम्मे की नमाज सभी इबादतगाहों में पढ़ी गई। नमाज के लिए सभी इबादतगाहों लोगों की भीड़ देखी गई। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े भी मस्जिद में इबादत करते नजर आए। इस दौरान अल्लाह को राजी करने के लिए दुआओं में हजारों हाथ उठे। रमजान के पहले जुम्मे पर रीवा की छोटी दरगाह, बड़ी दरगाह, घोघर, बिछिया सहित विभिन्न मस्जिदों में जुम्मे की नमाज पढ़ी गई। बतादें कि रमजान के महीने में अल्लाह को खुश करने के लिए बड़े बूढ़े और बच्चे भी रोजा रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है। जिसमें अल्लाह अपने बंदों की हर जायज दुआओं को कबूल करता है। शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद मुबारक अजहरी ने बताया कि रमजान के महीने में अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार निमायतों से नवाजता है। उन्होंने कहा कि यह महीना गुनाहों से तौबा करने का और अल्लाह को राजी करने का है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment