Rewa News: माहे रमजान के छठवें रोजे पर रीवा में जुम्मे की नमाज पर इबादतगाहों में उमड़ी भीड़

Friday, 7 March 2025

/ by BM Dwivedi

माहे रमजान के छठवें रोजे पर आज रीवा में जुम्मे की नमाज सभी इबादतगाहों में पढ़ी गई। नमाज के लिए सभी इबादतगाहों लोगों की भीड़ देखी गई। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े भी मस्जिद में इबादत करते नजर आए। इस दौरान अल्लाह को राजी करने के लिए दुआओं में हजारों हाथ उठे। रमजान के पहले जुम्मे पर रीवा की छोटी दरगाह, बड़ी दरगाह, घोघर, बिछिया सहित विभिन्न मस्जिदों में जुम्मे की नमाज पढ़ी गई। बतादें कि रमजान के महीने में अल्लाह को खुश करने के लिए बड़े बूढ़े और बच्चे भी रोजा रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है। जिसमें अल्लाह अपने बंदों की हर जायज दुआओं को कबूल करता है। शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद मुबारक अजहरी ने बताया कि रमजान के महीने में अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार निमायतों से नवाजता है। उन्होंने कहा कि यह महीना गुनाहों से तौबा करने का और अल्लाह को राजी करने का है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved