रीवा. गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में बिजली कटौती का क्रम भी शुरू हो गया है। शहर के कई हिस्से में आएदिन बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नए बस स्टैण्ड के फ्लाइओवर की लाइट भी ट्रिपिंग होती रहती है। जिससे अंधेरे के चलते दुर्घटनाओं की संभावना बनती है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी शाम को नये बस स्टैंड के फ्लाइओवर की लाइट लगातार काफी समय तक बंद रही। घंटेभर के भीतर कई बार लाइट बंद हुई जिससे वाहन चालकों सहित अन्य यात्रियों और आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि नए बस स्टैण्ड के पास फ्लाइओवर रीवा-प्रयागराज एवं बनारस मार्ग का हिस्सा है। जिससे फ्लाइओवर एवं उसके नीचे से प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन यदि इस तरह बार-बार बिजली बंद होती है, तो दुर्घटनाएं भी संभावित रहती हैं। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को देने पर उनका कहना है कि फ्लाइओवर की लाइट बंद नहीं की जाती। कभी-कभार किसी फाल्ट या गड़बड़ी के चलते कुछ देर के लिए अवश्य बिजली बंद की जाती है। गुरुवार को बिजली कैसे बंद रही इसका पता कराना पड़ेगा। शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री नारेन्द्र मिश्रा का कहना हालांकि यह ध्यान रखा जाता है कि शहर के प्रमुख स्थलों की बिजली रात के समय बंद न रहे। लाइन में फाल्ट के चलते कभी यह स्थिति उत्पन्न होती है।
No comments
Post a Comment