रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में बीती देर रात हुई आगजनी में कई दुकाने खाक हो गईं। बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर में पीछे की तरफ अचानक आगजनी की घटना से एक-एक कर कई दुकानों में आग लग गई। जिससे गोमतियों सहित उनके अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जब तक दुकान संचालकों को आग लगने की सूचना मिली, तब तक दुकान सहित सामान को पूरी तरह से जलाकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिविल लाइन पुलिस ने दमकल वाहन को बुलाया और आग पर काबू पाया। बता दें कि जिस जगह पर आग लगी, वहां सैकड़ों की संख्या में छोटी दुकानें और गोमटियां संचालित होती हैं। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो, और बड़ी घटना हो सकती थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment