रीवा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ है। और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों सहित सहयोगी स्टाफ के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी में जल्द ही डीएम व एमसीएच के पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे।
उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वॉकइन ंइंटरव्यू माध्यम से पदों की पूर्ति की कार्यवाही कराएं। उन्होंने अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए की जाने वाली बाईपास सर्जरी के संबंध में डॉक्टर्स व सहयोगी स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम व एमसीएच के पाठ्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ होंगे। जिससे यहां अध्ययन करने वाले चिकित्सकों की सुविधाएं भी अस्पताल को मिलने लगेंगी। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एमआरआई एवं नवीन कैथलैब शीघ्र स्थापित कर दी जाएगी। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक संजय गांधी डा.ॅ राहुल मिश्रा सहित चिकित्सक तथा निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment