रीवा। गुढ़ क्षेत्र के बदवार पहाड़ में स्थित सोलर पॉवर प्लांट में आग भड़क उठी। जिसे काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत सुरक्षा में तैनात कर्मियों को करना पड़ा। यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि यह आग दो बार लगी, जिसमें दोनों बार इसे बुझाया गया।
रविवार की सुबह भी सोलर पॉवर प्लांट में धुंआ उठता देख कर्मचारियों ने उसे बुझाने का कार्य किया। प्लांट के कर्मचारियों ने कहा कि परिसर में घास इनदिनों सूखी है जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। हालांकि इस आग से किसी तरह का प्लांट को नुकसान नहीं होने का दावा किया गया है। जिस हिस्से में आग भड़की थी, वहां पर सोलर प्लेट लगी थी लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कुछ कर्मचारियों ने सूखी घास को जलाने के लिए खुद आग लगाई थी लेकिन प्रबंधन आग के कारणों को अभी स्पष्ट नहीं कर रहा है। बदवार में स्थित 750 मेगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट की तीन इकाइयां स्थापित हैं। इनके नजदीक ही मोहनिया घाट का जंगल है और नेशनल हाइवे का टनल भी है। समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह सूखी घास के जरिए जंगल तक पहुंच सकती थी।
No comments
Post a Comment