रीवा। कक्षा पांच और आठ की आयोजित की गई परीक्षा से जुड़ी उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है वह नहीं पहुंच रहे हैं। मूल्यांकन केन्द्र डाइट रीवा में निर्धारित समय पर शिक्षकों के उपस्थित नहीं होने के बाद डाइट प्राचार्य की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर सूचना भेजी है। जिसमें बताया गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए ४३४ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें केवल १८३ शिक्षक ही उपस्थित हुए हैं। इसी तरह पहले दिन भी मूल्यांकन में कम संख्या में शिक्षक पहुंचे थे।
डाइट प्राचार्य ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि आगामी १७ मार्च तक कक्षा पांच और आठ के छात्रों की कापियों का मूल्यांकन किया जाना है। जिन शिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें आधे से अधिक अनुपस्थित रह रहे हैं, ऐसे में निर्धारित समय पर मूल्यांकन कर पाना मुश्किल भरा काम होगा। कक्षा पांच और आठ की परीक्षा एमपी बोर्ड की तर्ज पर ही आयोजित की गई है। इसकी कापियों के मूल्यांकन में भी उसी तरह का प्रोटोकाल निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन केन्द्र तक नहीं पहुंच पाना विभाग के चिंता का विषय है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कहा है कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति तय की जाए।
No comments
Post a Comment