रीवा में अतिक्रम हटाने के दौरान युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, निगम की जेसीबी के बकेट में बैठा…

Monday, 3 March 2025

/ by BM Dwivedi

High voltage drama of young man during removal of encroachment: रीवा नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो युवक विरोध करते हुए नगर निगम की जेसीबी के लोडर बकेट पर बैठकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बताया गया है कि युवक दुकान का बोर्ड हटाने से नाराज था। रीवा में नगर निगम की कार्रवाई से नाराज एक युवक जेसीबी की लोडर बकेट में बैठ गया जिससे कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। जिसके बाद युवक ने जमकर हंगामा किया। दरअसल विवाद की शुरुआत दुकान के बोर्ड को हटाने को लेकर हुई। युवक अपनी दुकान का बोर्ड हटाने से नाराज हो गया। जिसके बाद निगम कर्मचारियों और युवक के बीच तीखी बहस हो गई। काफी देर तक बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बताया गया कि इन दिनों नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। 

शनिवार से शहर में सड़क को घेर कर लगाए गए बोर्ड भी हटाए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान बजरंग नगर के पास एक सैलून का बोर्ड जैसे ही नगर निगम ने हटाया तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। शुभम सिंह ने बताया कि रोज की तरह दुकान में काम कर रहा था, अचानक नगर निगम की टीम पहुंची और उसके दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने देखा तो कहा कि बस दो मिनट रुक लीजिए हम अपना बोर्ड हटा लेते हैं, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। जिससे आहत होकर वह जेसीबी की बकेट में बैठ गया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved