मऊगंज में महिला के डिजिटल अरेस्ट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अलवर से पकड़ा, जानिए पूरा मामला

Monday, 3 March 2025

/ by BM Dwivedi

मऊगंज जिले में महिला के डिजिटल अरेस्ट मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस मऊगंज लाई है। बता दें कि मऊगंज थाने के गुरेहटा निवासी रेशमा पांडे को आरोपियों ने पुराने सिक्के बेचने का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया था। आरोपियों से डरकर पीड़िता ने उनके बताए खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किए थे। उसके बाद भी आरोपी रुपए की डिमांड करते रहे, जिससे डर कर पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठा लिया था। मामले में एक आरोपी मुफ्फर खान निवासी निवाली थाना रामगढ़ जिला अलवर को पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी की लोकेशन ट्रेस होने पर मऊगंज एसपी रचना ठाकुर ने तत्काल टीम गठित की जिसे राजस्थान भेजा गया। अलवर जिले में पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस मऊगंज ले आई है। उससे घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। इस फ्रॉड का वह मुख्य आरोपी है और ठगी के रुपए भी उसके खाते में गए थे, जिसको पुलिस ने होल्ड कर दिया है।

बता दें कि इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही अलवर से गिरफ्तार कर चुकी है। उक्त आरोपियों ने महिला को फोन लगाया और डराकर रुपए डालने पर मजबूर किया था। तीन आरोपी फरदीन खान, उसका भाई मुनफेड खान पिता नासिर खान निवासी सोनगढ़ थाना रामगढ़ जिला अलवर व साहिल खान पिता बसरू खान निवासी निवाली थाना रामगढ़ अभी जेल में है चौथे आरोपी को भी न्यायालय ने जेल भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved