रीवा। बिछिया क्षेत्र में सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए का माल उड़ा लिया। घटना 13 मार्च की है, जब राकेश कुमार द्विवेदी परिवार के साथ सिंगरौली अपने गृहग्राम गए थे। इस दौरान उनके घर में चोरों की नजर पड़ गई। चोरों ने घर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर पूरी तलाशी ली। उन्होंने सात घड़ियां, 12 चांदी के सिक्के, दो सोने के कड़े, दो मंगलसूत्र और पत्नी के इलाज के लिए रखे एक लाख रुपये नकद चुराए।
घर का सारा सामान समेटकर चोर चंपत हो गए और किसी को भनक भी नहीं लगी। जब राकेश कुमार का परिवार वापस लौटा, तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा सारा कीमती सामान गायब था। उन्होंने तुरंत बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आशंका जताई है कि यह काम किसी स्थानीय बदमाश का हो सकता है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment