रीवा. रमजानुल मुबारक के चांद की तस्दीक के लिये बीहर नदी के तट पर स्थित ईदगाह घोघर रीवा में शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी की बैठक कमेटी के सदर मुफ्ती मुहम्मद मुबारक अजहरी की सदारत में हुई। बैठक में निर्णरू लिया गया कि रीवा शहर तथा उसके आसपास के कस्बाई इलाकों मे कहीं से भी चांद देखे जाने की तस्दीक नहीं हुई। जिससे आम राय से यह फैसला किया गया कि शनिवार रात विशेष नमाज होगी और २ मार्च से रोजा शुरू हो जाएगा। इसी के साथ रमजानुल मुबारक का महीना आरंभ हो जाएगा।
शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी के सचिव महमूद खान ने बताया कि रमजान का रोजा २ मार्च से रखा जाएगा। जिसके मद्देनजर बाजारों में सेमई, सेव, खोरमा व खजूर की दुकाने सज गई हैं। साथ ही प्रशासन से मांग की गई है कि रमजान के महीने में शहर एवं जिले की सभी मस्जिदों, दरगाहों, खानकाहों, कब्रिस्तानों में साफ-सफाई के साथ ही पानी की सप्लाई नियमित कराई जाए। बैठक में खजांची अनस अब्बासी, मो. आबाद खान, शौकत उमर निजामी, मोइनुद्दीन शेख, अली अहमद मंसूरी, हाजी यामीन खान, डॉ. महमूद खान, डॉ. शुऐब खान, समीउल्ला खान आदि उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment