TRS Rewa: देश के विकास में विज्ञान के नवाचार और युवाओं की भूमिका अहम

Sunday, 2 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में भौतिक शास्त्र विभाग और एसोसिएशन आफ फिजिक्स स्टूडेन्ट के संयुक्त संयोजन में नेशनल साइंस डे पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान विकसित भारत में विज्ञान नवाचार विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कहा कि विज्ञान के रास्ते ही देश दुनियां के नक्शे में अपनी पहचान अग्रिम पंक्ति में बना सकता है। 

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रो. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सीवी रमन के द्वारा किए गए रिसर्च, प्रकाश के प्रकीर्णन किए गए उत्कृष्ठ कार्य के बारे में चर्चा की। साथ ही अन्य भारतीय वैज्ञानिकों जैसे होमी जहागीर भाभा द्वारा स्थापित भाभा रिसर्च आटोमिक सेंटर, विक्रम सारा भाई द्वारा स्थापित भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में बताया।  साथ ही छात्रों ो बेहतर  रिसर्च परिणाम कैसे मिले इसपर विस्तार से समझाया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. आरएन तिवारी ने देश के विकास में विज्ञान के  नवाचार एवं युवाओं की भूमिका अहम है।  कार्यक्रम संयोजक एवं विभागध्यक्ष डॉ. यश कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराया। इस अवसर पर डा. शिवगोपाल सिंह प्राघ्यापक भौतिक शास्त्र छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, प्रो. रमेश मिश्रा, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, डॉ. संदीप कुमार तिवारी, सोमिका पाण्डेय, करूणाकर तिवारी सहित प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved