Shri Ram Katha organized in Chirhula temple: रीवा शहर के चिरहुलानाथ मंदिर में श्रीराम कथा की शुरुआत की गई है। जहां पर कथावाचक तिरुपति बालाजी के आचार्य जितेंद्र महाराज ने कहा कि श्रीराम की कथा सुनने से जीवन की सारी व्यथा दूर हो जाती है। राम चरित्र मानस एक ऐसी औषधि है जिसमें सभी मर्ज का इलाज है। जिसका चरित्र अच्छा है वह राम को प्रिय है, उसके लिए पूजा पाठ की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीराम का जीवन एक ऐसा आदर्श जीवन है कि उसे जीने वाला हर व्यक्ति खुशहाल रहेगा, उसके परिवार में किसी तरह का क्लेश नहीं आएगा। कथा की शुरुआत चिरहुला मंदिर के प्रधान पुजारी गोकर्ण महराज, डॉ दीनानाथ शास्त्री, हरीश महाराज, एपी त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। यह कथा आगामी 22 मार्च तक चलेगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment