रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरहुला मंदिर के समीप संचालित मां शारदा ट्रेडर्स हार्डवेयर सैनिटरी की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद अज्ञात बदमाश फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मां शारदा ट्रेडर्स के संचालक रितेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और काउंटर में रखे करीब 25 हजार नगदी सहित अन्य सामान उठा ले गए। रितेश के मुताबिक अज्ञात चोरों ने तकरीबन चार से पांच लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें नल फिटिंग का सामान ज्यादा है।
बता दें कि यह दुकान चिरहुला मंदिर के समीप संचालित है जहां बीती रात्रि चोरों शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मौके पर दुकान संचालक को शटर तोड़ने में उपयोग किए जाने वाला सब्बल भी मिला है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की पता तलाश शुरू कर दी है।
No comments
Post a Comment