रीवा। महिला दिवस के अवसर ग्राम पंचायत लोही के एसआरएलएम भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l महिला दिवस के अवसर पर समूह के महिलाओं द्वारा आजीविका मिशन में माध्यम से उनके आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति के विषय में अपने अनुभव व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश बेदुआ जिला परियोजना अधिकारी एसआरएलएम रीवा, सरोज कुमार जिला प्रबंधक नाबार्ड रीवा, डॉ चन्द्रजीत सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रीवा रहे। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। अगर हम किसी समाज को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और स्वतंत्रता देना ताकि वे अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जी सकें। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र सिंह जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर द्वारा किया गया। डिजिटल इंडिया अभियान अंतर्गत सीएससी के माध्यम से ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र तिवारी जिला प्रबंधक फाइनेंसियल इन्क्लुसन, जिला प्रबंधक सीएससी रीवा रवि शंकर मिश्रा एवं विक्रम पाण्डेय सहित समूह की महिलाएं एवं आजीवका मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment