रीवा। नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को अस्पताल चौक स्थित वर्षों पुराने बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र के जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस भवन को अत्यंत जर्जर घोषित किया गया था। वहीं आम नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर इसे गिराने का निर्णय लिया गया। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक अस्पताल चौक पर स्थित यह भवन लंबे समय से खाली पड़ा था। इसकी उपेक्षा के कारण यह असामाजिक तत्वों के लिए अड्डा बन गया था, जहां अनैतिक गतिविधियों और गंदगी की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही थीं। शनिवार को नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए इस जर्जर पड़े भवन को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। जेसीबी मशीन की मदद से करीब चार घंटे में इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment