ABVP ने APSU रीवा में ली तालाबंदी, विश्वविद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

Wednesday, 5 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्र-छात्राओं के साथ प्रदर्शन करते हुए सभी गेटों पर ताला जड़ दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीएससी सेकंड ईयर सहित एमएससी और बीए के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट लगातार खराब आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधक और परीक्षा नियंत्रक की लापरवाही के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। 

एबीबीपी के पदाधिकारियों का सीधा आरोप था कि लगातार की जा रही शिकायतों के बाद भी परिस्थितियों में सुधार नहीं हो रहा है। एबीबीपी ने नए कुल गुरु को 17 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनके भविष्य के साथ विश्वविद्यालय प्रबंधक द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस प्रकार से रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं उसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही लगातार सामने आ रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved