सीधी। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय मड़वास में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तहत "राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस" के अवसर पर ' सायबर सुरक्षा ' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के की गई । कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में एएसआई थाना मड़वास राजकुमार सिंह परिहार उपस्थित रहे। इस अवसर पर इन्होंने डिजिटल अरेस्ट पर अपनी बात रखी। सह वक्ता के रूप में एएसआई संतोष साकेत थाना मड़वास उपस्थित रहे। उन्होंने सायबर अपराध से बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम में योगेश कुमार शुक्ला विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सायबर अपराध से बचने का एकमात्र माध्यम है।
कार्यक्रम में अध्यक्षता भारतीय ज्ञान परंपरा के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने की । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन भारतीय ज्ञान परंपरा की सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आकांक्षा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ सौरभी गुप्ता, डॉ निशा सिंह, डॉ संगीता मिश्रा, डॉ ज्योति रजक, डॉ कमलेश जायसवाल, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ रामधारी जायसवाल, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, डॉ पंकज मिश्रा, प्रो.प्रवीण कुमार, प्रो.बाबा हरिनन्द, डॉ संध्या वर्मा, डॉ अमिता खरे, सुंदर लाल प्रजापति, अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment